केंद्रीय टीम ने किया बलरामपुर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, सुधार की आवश्यकता पर दिया जोर
टीम ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। टीम का नेतृत्व एडीजी (स्वास्थ्य) डॉ. रघुराम राव कर रहे थे।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को केंद्रीय कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। टीम का नेतृत्व एडीजी (स्वास्थ्य) डॉ. रघुराम राव कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं पर टीम ने कहा कि इसमें और सुधार की आवश्यकता हैं।
बतादें कि टीम शाम करीब पांच बजे अस्पताल पहुंची, जब ओपीडी का समय समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद टीम ने एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ओटी, आयुष्मान वार्ड और टीवी यूनिट का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी ने सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और सीएमएस डॉ. राजकुमार को व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिए।
टीम ने डायलिसिस यूनिट व आयुष्मान भारत वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज के अधीन है, तो डॉ. राव ने स्पष्ट कहा कि कॉलेज शुरू होने में अभी समय है, तब तक अस्पताल ही मरीजों की जिम्मेदारी संभालेगा।
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कहा कि टीम के आने की खबर पहले से थी, फिर भी कुछ व्यवस्थाओं में कमी दिखाई दीं, जो चिंता का विषय है। टीम का एक भाग जिला महिला चिकित्सालय भी पहुंचा, जहां एसएमएस सुमन दत्ता गौतम को व्यवस्था में और सुधार लाने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व टीम ने श्रावस्ती स्थित एक होटल में करीब सात घंटे तक समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी स्वास्थ्य अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। टीम ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित न रहे, और अस्पतालों की कार्यप्रणाली में जनसुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
केंद्रीय टीम ने जनपद में चल रही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के निरीक्षण के दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं में उचित सुधार लाने का दिशा निर्देश दिए।

Janmat News 
