19 वर्षीय लापता युवती की राप्ती नदी में डूबने की आशंका, SDRF की सर्च ऑपरेशन जारी
थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम मझारी वांछिल में गुरुवार की शाम एक 19 वर्षीय युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। राप्ती नदी के किनारे उसकी चप्पल मिलने से नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम मझारी वांछिल में गुरुवार की शाम एक 19 वर्षीय युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। राप्ती नदी के किनारे उसकी चप्पल मिलने से नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजनी (19) पुत्री नानमून मौर्य बृहस्पतिवार को अचानक घर से गायब हो गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद ली गई। सघन खोजबीन के दौरान राप्ती नदी किनारे युवती की चप्पल बरामद हुई, जिससे नदी में डूबने की शंका और प्रबल हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। देर शाम से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मौके पर स्थिति की निगरानी कर रही है।