भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को राहत

रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन के वॉर रूम में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष भारतीय रेल ने कई ऐसे नए कदम उठाए हैं, जिनसे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है और पर्व-त्योहारों के अवसर पर उन्हें अपने-अपने गंतव्य स्थलों तक पहुँचने में सहूलियत हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है,

भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही  12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों  को राहत
Reported BY- Kundan Singh, Published By- A.K.Mishra

नई दिल्ली(जनमत न्यूज़):- दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के अवसर पर भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से लाखों यात्रियों को राहत मिली है।

रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन के वॉर रूम में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष भारतीय रेल ने कई ऐसे नए कदम उठाए हैं, जिनसे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है और पर्व-त्योहारों के अवसर पर उन्हें अपने-अपने गंतव्य स्थलों तक पहुँचने में सहूलियत हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है, बल्कि यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नई गाड़ियों के परिचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात)  हितेंद्र मल्होत्रा, रेल सुरक्षा बल की महानिदेशक  सोनाली मिश्रा तथा रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (ट्रैफिक)  देवेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

वॉर रूम की कार्यप्रणाली को विस्तार से मीडिया कर्मियों को समझाते हुए रेल मंत्री ने बताया कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से यात्रियों की संख्या और गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। वॉर रूम की व्यवस्था रेल भवन के साथ-साथ सभी जोनल मुख्यालयों एवं मंडल कार्यालयों में भी की गई है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा और राहत मिली है। इस होल्डिंग एरिया में महिलाओं और पुरुषों के लिए 150 शौचालय यूनिट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में एक साथ 7000 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।

होल्डिंग एरिया में अनारक्षित टिकटिंग के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें तथा टिकट काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही, सभी यात्रियों के लिए निःशुल्क आर.ओ. पानी की व्यवस्था भी की गई है।

भीड़ पर निगरानी रखने के लिए सभी बड़े स्टेशनों पर मॉनिटरिंग रूम बनाए गए हैं, जहाँ 24 घंटे सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की जा रही है।

रेल मंत्री ने बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के अलावा उधना, बांद्रा और अहमदाबाद जैसे स्टेशनों पर भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहुँच रहे हैं। सभी यात्रियों की सुविधा के लिए रेगुलर ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया तथा अनारक्षित विशेष गाड़ियों (ऑन-डिमांड ट्रेनों) का संचालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।।

बता दे की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं । राजधानी दिल्ली के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर खुद जाकर मुआयना कर चुके हैं । वह लगातार 24 घंटे ट्रेनों की आवाजाही ,भीड़ और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर नजर बनाए हुए हैं। रेत मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनन्द विहार स्टेशन पर हर प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।