रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर — आमने-सामने भिड़ी दो बाइकें, दो युवक गंभीर रूप से घायल
दोनों बाइकें काफी तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर अचानक आमने-सामने आने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के ढकिया–अटौरा संपर्क मार्ग पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें काफी तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर अचानक आमने-सामने आने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम और एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर स्पीड नियंत्रण और साइनबोर्ड की व्यवस्था न होने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। वहीं पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Janmat News 
