युवती हत्या मामले में निषाद समाज का आक्रोश, जिला अध्यक्ष ने की फांसी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग
निषाद समाज के जिला अध्यक्ष श्यामलाल निषाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए

अयोध्या/जनमत न्यूज। थाना कैंट क्षेत्र के मऊ शिवाला स्थित पलिया साहबदी गांव की युवती की हत्या के बाद क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस दर्दनाक घटना को लेकर मंगलवार को निषाद समाज के सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
निषाद समाज के जिला अध्यक्ष श्यामलाल निषाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए सरकार से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे अपराधियों को सख्त सबक मिले।
श्यामलाल निषाद ने मीडिया से कहा, “यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। हम सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जानी चाहिए।” उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मुद्दा उनके सामने उठाया जाएगा।
इस मौके पर समाज के कई प्रमुख लोग—अरुण निषाद पहलवान, मोतीराम निषाद, राजेश निषाद, प्रदीप निषाद, भगवान दीन निषाद, अंकित निषाद, दुर्गेश निषाद, कुश निषाद, मृत्युंजय निषाद, जल्दू निषाद, मुखिया निषाद, पाचू निषाद, रितेश मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।