रायबरेली में 15 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा, बिहार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अभियुक्त विकास कुमार पुत्र योगेन्द्र, निवासी ग्राम छाता, थाना मसौरी, जनपद पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया।

रायबरेली में 15 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा, बिहार का आरोपी गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना भदोखर क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने संगठित गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वयं को सरिया व्यापारी बताकर पीड़ित से लाखों रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार, बीती 20 नवंबर को थाना भदोखर क्षेत्र निवासी वादी अभय चौरसिया से एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको सरिया का बड़ा व्यापारी बताते हुए सस्ते दामों पर सरिया उपलब्ध कराने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर वादी ने विश्वास कर लिया और आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खाते में 15 लाख 27 हजार 350 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।

राशि खाते में पहुंचते ही आरोपी ने न तो सरिया की आपूर्ति की और न ही पीड़ित के फोन कॉल का जवाब दिया। ठगी का एहसास होने पर वादी ने तत्काल थाना भदोखर में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और बैंक लेन-देन की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मामला संगठित साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अभियुक्त विकास कुमार पुत्र योगेन्द्र, निवासी ग्राम छाता, थाना मसौरी, जनपद पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अज्ञात कॉल, ऑनलाइन लेन-देन और आकर्षक ऑफरों से सावधान रहें। किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान करने से पहले संबंधित व्यक्ति और कंपनी की पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें।