पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे; एक गोली लगने से घायल, बड़े अपराध की साजिश का खुलासा
एडिशनल एसपी कुमार संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपी चोरी, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। थाना लालगंज क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे तेजी से भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई और पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान चिंटू, अमन और रितिक कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार तीनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। भागने के दौरान रितिक ने बचने के लिए अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की, जिसमें रितिक के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत लालगंज सीएचसी भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एडिशनल एसपी कुमार संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपी चोरी, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अब इनके नेटवर्क, साथियों और संभावित योजनाओं की गहन जांच कर रही है ताकि उनके आपराधिक गठजोड़ का पूरा खुलासा किया जा सके।

Janmat News 
