महोबा में तीन सगी नाबालिग बहनों की संदिग्ध मौत, कुएं से मिले शवों से मचा कोहराम
तीन मासूम बहनों की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत ने गांव और आसपास के इलाकों को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है, जबकि परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
महोबा/जनमत न्यूज। जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में तीन सगी नाबालिग बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार की रात गांव के बाहर एक कुएं से तीनों बच्चियों के शव बरामद हुए, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरी गांव निवासी रामलाल अहिरवार की चार बेटियां — रेखा (11), रूचि (7), दीक्षा (5) और पुष्पा (3) — सोमवार सुबह घर की गाय चराने खेत गई थीं। दोपहर करीब दो बजे बड़ी बहन रेखा ने अपनी तीनों छोटी बहनों को घर जाने के लिए खेत के बाहर छोड़ा और खुद गाय लेने के लिए वापस गई। जब वह लौटी तो तीनों बहनें गायब थीं।
रेखा ने घर आकर पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तलाश शुरू की। करीब छह घंटे की खोजबीन के बाद रात में गांव के बाहर स्थित एक खेत के कुएं में तीनों बच्चियों के शव पड़े मिले।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शवों को कुएं से बाहर निकाला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
तीन मासूम बहनों की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत ने गांव और आसपास के इलाकों को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है, जबकि परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

Janmat News 
