सरयू नदी की स्वच्छता के लिए बड़ा अभियान, छह माह में 100 प्रतिशत गंदे पानी के शोधन का लक्ष्य
सरयू नदी की स्वच्छता न केवल जल प्रदूषण कम करेगी, बल्कि अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराएगी।
अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या में सरयू नदी की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। “आइए गंगा संग बनाए नदियों का त्योहार” कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के सचिव वीएल कांथा राव ने कहा कि सरयू नदी की सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अयोध्या में 80 प्रतिशत गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर उसे सरयू में छोड़ा जा रहा है, जबकि आगामी छह महीनों में 100 प्रतिशत गंदे पानी का शोधन सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सरयू नदी की स्वच्छता न केवल जल प्रदूषण कम करेगी, बल्कि अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध कराएगी। इससे स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और पर्यावरणीय संतुलन भी मजबूत होगा।
सरकार ने गंगा की सहायक नदियों की सफाई अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि गंगा और उसकी सहायक नदियां दोनों स्वच्छ और पवित्र बनी रहें।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे नदी में कूड़ा या गंदा पानी न फेंकें और नदी किनारे स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें। नदी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सरकार और नागरिकों को मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा ताकि सरयू सदैव निर्मल और अविरल बनी रहे।

Janmat News 
