आवारा सांड से बचने के लिए कुएं में कूदे दो भाई, एक की मौत
गांव में अचानक पहुंचे एक आवारा सांड ने दो सगे भाइयों को दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए घबराए भाई अरुण (18) और अनुज कुएं में कूद गए। इस दौरान अरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया।

डीह थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में हादसे से फैली दहशत, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
रायबरेली/जनमत न्यूज। डीह थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव में अचानक पहुंचे एक आवारा सांड ने दो सगे भाइयों को दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए घबराए भाई अरुण (18) और अनुज कुएं में कूद गए। इस दौरान अरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अनुज को कुएं से बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक अरुण की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या से गांव में आए दिन खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग की।