हरदोई में PET परीक्षा को लेकर सतर्कता, डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
(UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखा।

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद हरदोई में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखा। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
डीएम और एसपी ने महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज टडियावां और श्री वेणी माधव विद्यापीठ हरदोई परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। परीक्षार्थियों की सुविधा और परीक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों से अपील की गई कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखते हुए परीक्षा दें। डीएम और एसपी के निरीक्षण से यह साफ संकेत गया कि जिला प्रशासन परीक्षा को शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।