रामनगरी पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, राम मंदिर को बताया भव्य, यूजीसी नियमों पर दिया सामाजिक एकता का संदेश
प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत करते हुए मंदिर निर्माण की भव्यता और सौंदर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अत्यंत सुंदर और भव्य रूप में आकार ले रहा है तथा निर्माण में छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है, जो इसे और भी विशिष्ट बनाता है।
अयोध्या से आजम खान की रिपोर्ट —
अयोध्या/जनमत न्यूज। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया देर शाम रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला का विधिवत दर्शन-पूजन किया। दर्शन के उपरांत उनकी राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्हें लगभग एक घंटे तक राम मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया।
राम मंदिर के दर्शन के बाद प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत करते हुए मंदिर निर्माण की भव्यता और सौंदर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अत्यंत सुंदर और भव्य रूप में आकार ले रहा है तथा निर्माण में छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है, जो इसे और भी विशिष्ट बनाता है।
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी खुलकर प्रशंसा की। जूता-चप्पल, मोबाइल और अन्य सामान रखने की सुव्यवस्थित व्यवस्था को उन्होंने सराहनीय बताया और कहा कि इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिल रही है।
यूजीसी के नए नियमों को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसी भी नीति या कानून से समाज को बांटने का प्रयास नहीं होना चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज की एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए सरकार से अपील की कि सभी वर्गों की भावनाओं का सम्मान किया जाए और संतुलन बनाए रखा जाए।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनशन के विषय में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जो घटनाक्रम सामने आया, वह नहीं होना चाहिए था और ऐसे मामलों में संवाद के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए। प्रवीण तोगड़िया की अयोध्या यात्रा और उनके बयानों को लेकर धार्मिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Janmat News 
