करंट लगने से विवाहिता की मौत, मासूम के सिर से छिना ममता का साया
जनपद बलरामपुर के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुखी मझारी के मझारी गांव में सोमवार को करंट लगने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुखी मझारी के मझारी गांव में सोमवार को करंट लगने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। 22 वर्षीय प्रीति पत्नी धर्मेंद्र वर्मा की इस हृदय विदारक मौत ने उसके एक वर्षीय मासूम बेटे से मां की ममता हमेशा के लिए छीन ली।
मृतका के ससुर माधव प्रसाद ने बताया कि प्रीति घर में ज़मीन की लिपाई कर रही थी। मिट्टी जल्दी सूखाने के लिए उसने कमरे में रखा स्टैंड फैन चालू कर दिया। पंखे की दिशा बदलने के दौरान अचानक करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आकर पंखे से चिपक गई।
उस समय घर में प्रीति का बेटा सो रहा था, जबकि सास-ससुर किसी काम से गांव से बाहर गए थे। कुछ देर बाद जब सास लौटीं और बहू को पुकारा, तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में पहुंचीं तो प्रीति को पंखे से चिपका देख वह घबरा गईं। छुड़ाने की कोशिश में उन्हें भी करंट का झटका लगा। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लकड़ी के सहारे पंखे को अलग कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई, लेकिन तब तक प्रीति की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मासूम बच्चा मां को तलाशता रहा, लेकिन अब वह ममता भरी गोद कभी नहीं पा सकेगा। मृतका का पति धर्मेंद्र वर्मा, जो कोलकाता में मजदूरी करता है, पत्नी की मौत की खबर सुनकर सदमे में डूब गया। करीब चार साल पहले प्रीति की शादी बड़े अरमानों से हुई थी, लेकिन यह हादसा परिवार के लिए सब कुछ उजाड़ गया।
थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को अब तक नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।