कांवड़िए को डंडे से खदेड़ने का वीडियो वायरल, पुलिस का डंडा देख कांवड़ियों में मची भगदड़
सावन माह में कांवर यात्रा के दौरान प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा घुइसरनाथ धाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा एक कांवड़िए को डंडे से खदेड़ते हुए देखा जा सकता है।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। सावन माह में कांवर यात्रा के दौरान प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा घुइसरनाथ धाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा एक कांवड़िए को डंडे से खदेड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन के लिए भारी संख्या में कांवड़िए पहुंचे थे। इसी दौरान बैरिकेडिंग टूटने की स्थिति बन गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। सीओ ने बयान देते हुए स्पष्ट किया कि बैरिकेडिंग टूटने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका थी, जिसे रोकने के लिए भीड़ को पीछे किया गया।
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी फटकारने की कार्रवाई से कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा डंडे लेकर कांवड़ियों को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।

Janmat News 
