गाजीपुर ट्रिपल मर्डर केस का फरार आरोपी गिरफ्तार

जनपद गाजीपुर में जमीन विवाद के चलते हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव ने अपने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी।

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर केस का फरार आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - HASIN ANSARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गाजीपुर/जनमत न्यूज। जनपद गाजीपुर में जमीन विवाद के चलते हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव ने अपने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पहेतिया गांव में 27 जुलाई को हुई थी। आरोपी ने घरेलू भूमि विवाद के चलते पिता शिवराम यादव (65 वर्ष), मां जमुनी देवी (60 वर्ष) और बहन कुसुम देवी (36 वर्ष) की हत्या कर दी थी।

वादी अमरनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौकिया तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभय यादव ने बताया कि उसकी बहन कुसुम की शादी दो बार हुई थी, लेकिन दोनों बार वैवाहिक संबंध टूट गए। उसने आरोप लगाया कि बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ कर दिया और उसकी 1 बीघा 4 बिस्वा 10 घूर जमीन अपने नाम करा ली। इसी क्रोध और लालच में उसने पहले बहन की, फिर मां और अंत में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।