पेट्रोल पंप सेल्समैन से दिनदहाड़े अपहरण कर 20 हजार की लूट, टोल प्लाजा से किया अगवा

दिनदहाड़े लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर 3500 रुपये का डीजल भरवाने के बाद एक कार सवार गैंग बिना भुगतान किए फरार हो गया।

पेट्रोल पंप सेल्समैन से दिनदहाड़े अपहरण कर 20 हजार की लूट, टोल प्लाजा से किया अगवा
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर 3500 रुपये का डीजल भरवाने के बाद एक कार सवार गैंग बिना भुगतान किए फरार हो गया।

पेट्रोल पंप का सेल्समैन बदमाशों का पीछा करते हुए टोल प्लाजा तक पहुंचा, जहां उसने उन्हें पकड़ भी लिया। लेकिन बदमाशों ने उसे जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया और लगभग ₹20,000 की नकदी लूट ली। करीब 10 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पीड़ित सेल्समैन ने थाना अकराबाद में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।