तीन बच्चों की हत्यारी मां को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, एक साल में आया फैसला

जनपद औरैया में अपने ही तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या करने वाली मां को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।

तीन बच्चों की हत्यारी मां को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, एक साल में आया फैसला
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया में अपने ही तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या करने वाली मां को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। यह मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र के तालेपुर गांव का है, जहां लगभग एक वर्ष पूर्व एक महिला ने अपने तीन बच्चों को सेग़ुर नदी में फेंक कर उनकी जान ले ली थी।
आज औरैया जनपद न्यायालय में एडीजे (ADJ) 3rd न्यायाधीश सैफ अहमद ने इस दिल दहला देने वाले मामले में दोषी मां को मृत्युदंड की सजा सुनाई। न्यायालय ने इसे समाज को झकझोर देने वाला अपराध माना और कठोरतम सजा दी।
करीब एक साल के भीतर इस संवेदनशील प्रकरण में सुनवाई पूरी कर फैसला सुना दिया गया। अदालत के फैसले से पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में भी संतोष देखा गया। फिलहाल प्रशासन ने सजा संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।