प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म का ऐलान, जैक एफ्रॉन संग करेंगी धमाल

Bollywood News:बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा अब एक नई हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो अपने Baywatch को-स्टार जैक एफ्रॉन के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म का ऐलान, जैक एफ्रॉन संग करेंगी धमाल
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा अब एक नई हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो अपने Baywatch को-स्टार जैक एफ्रॉन के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म में उनके साथ विल फेरेल और मिशेल मोनाघन (जिसका नाम पहले मिशेल पन्ना बताया गया) भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

यह फिल्म पहले "जजमेंट डे" के नाम से जानी जा रही थी। कहानी एक ऐसे युवा अपराधी (जैक एफ्रॉन) के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से रिहा होकर एक टीवी कोर्ट शो को बंधक बना लेता है। उसका मानना है कि शो के जज (विल फेरेल) ने उस पर गलत फैसला सुनाया, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

हालांकि, फिलहाल प्रियंका और मिशेल के किरदारों से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। उनके रोल को फिलहाल गुप्त रखा गया है। लेकिन प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी एक झलक शेयर कर इस खबर को कन्फर्म कर दिया है कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

इस फिल्म को विल फेरेल, जेसिका एल्बौम और एलेक्स ब्राउन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।


राजामौली की फिल्म में भी आएंगी नजर

कॉमेडी फिल्म के अलावा प्रियंका, एस. एस. राजामौली की अगली एक्शन फिल्म में भी काम कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं और कहानी को लिखा है खुद विजेन्द्र प्रसाद ने, जो राजामौली के पिता हैं।