टाटा स्टील के शेयरों में उछाल, नीदरलैंड यूनिट से 1600 कर्मचारियों की छंटनी बनी वजह
टाटा स्टील के शेयरों ने शुक्रवार को तेज़ी दिखाई और इसमें 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

Business News:टाटा स्टील के शेयरों ने शुक्रवार को तेज़ी दिखाई और इसमें 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़त कंपनी की ओर से की गई एक बड़ी घोषणा के बाद सामने आई, जिसमें बताया गया कि नीदरलैंड स्थित यूनिट से 1600 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य यूरोपीय कारोबार में लागत में कटौती कर उसे मुनाफे की ओर लाना है।
कंपनी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि वह वहां के कुल कार्यबल का 20% घटाने की योजना बना रही है। इस फैसले से कंपनी को वित्त वर्ष 2026-27 तक करीब 500 मिलियन यूरो की बचत होने का अनुमान है।
छंटनी का असर कंपनी के भीतर भी देखने को मिलेगा, खासकर प्रबंधन और सहायक भूमिकाओं में बदलाव की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष में टाटा स्टील की डच इकाई को 556 मिलियन यूरो का घाटा हुआ था। इसकी मुख्य वजह ऊर्जा की ऊंची लागत और घटती मांग रही है। साथ ही, IJmuiden प्लांट पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी काफी दबाव है।
शेयरों में 6% की तेजी के साथ बाजार में शुरुआत
बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 6% की तेजी के साथ 134.95 रुपये पर शुरुआत की। हालांकि, दिन भर शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा।
विशेषज्ञों की राय क्या कहती है?
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील को "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है, जो वर्तमान स्तर से करीब 30% अधिक है। वहीं, मैक्वेरी ने इसे "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और 156 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीएलएसए ने 145 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ टाटा स्टील को "होल्ड" की सिफारिश दी है।