बॉलीवुड प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Salim Akhtar Death News: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को निधन हो गया। उनकी मृत्यु का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सलीम अख्तर ने 'फूल और अंगारे' (1993) और 'कयामत' (1983) जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया था।

Filmy News: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को निधन हो गया। उनकी मृत्यु का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सलीम अख्तर ने 'फूल और अंगारे' (1993) और 'कयामत' (1983) जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया था। उनके परिवार में पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं।
सलीम अख्तर ने 1997 में रानी मुखर्जी को फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसके बाद 2005 में उन्होंने तमन्ना भाटिया को 'चांद सा रोशन चेहरा' से पर्दे पर पेश किया था। सलीम ने बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बादल' (2000), मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'फूल और अंगारे' (1993), और आमिर खान के साथ 'बाजी' (1995) जैसी फिल्में भी बनाई थीं।
सलीम अख्तर ने 8 अप्रैल की शाम को अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा नुकसान हुआ है, क्योंकि इससे पहले मनोज कुमार भी इस दुनिया से अलविदा ले चुके थे। कहा जा रहा है कि सलीम अख्तर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था, और वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे। मंगलवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा ले लिया।
सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार 9 अप्रैल को किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद उन्हें इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उनके निधन से उनका परिवार और फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबे हुए हैं। बुधवार को हिंदी फिल्म जगत से कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे।