पहलगाम हमले के बाद देश में शोक और आक्रोश का माहौल, वायरल हुए AI आधारित वीडियो

:पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गहरा दुख और गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद देश में शोक और आक्रोश का माहौल, वायरल हुए AI आधारित वीडियो
Published By: Satish Kashyap

Tech News:पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गहरा दुख और गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं। इस बीच, कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किए गए वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में हमले की भयावहता को डिजिटल रूप से दर्शाया गया है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते आतंकियों की निर्ममता दिखाई गई है।

पहलगाम की शांत और सुरम्य बैसरन घाटी अब गोलियों की आवाज और चीखों से कांप उठी। इन वीडियो में घाटी के बदलते दृश्य, डर और मातम को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक खुशहाल युवा कपल पहलगाम घूमने आता है, लेकिन अचानक हमला हो जाता है। गोलियों की गूंज, लोगों की चीख-पुकार, और बिछड़ा सामान—यह सब मिलकर एक गहरा असर छोड़ता है। एक महिला अपने घायल पति के पास बैठकर रोती दिखती है। इस क्लिप को 35 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह इंस्टाग्राम पर "Indians" नामक अकाउंट से शेयर किया गया है।

एक अन्य वायरल वीडियो ‘The AI Engineer’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें पहलगाम हमले के बाद की त्रासदी को दिखाया गया है। इस वीडियो में आर्मी जवानों को शवों को संभालते हुए, रोते हुए बच्चे और शोकमग्न परिवारों को दिखाया गया है। वीडियो की भावनात्मक प्रस्तुति और कैप्शन ने दर्शकों को भावुक कर दिया है।

इसके अलावा, फेसबुक पर साझा एक वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें पहलगाम पर हुए हमले और उसके बाद की कार्रवाई को दर्शाया गया है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह को पीड़ितों से मिलते हुए और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उच्चस्तरीय बैठक में दिखाया गया है। वीडियो के अंतिम हिस्से में भगवान श्रीकृष्ण की AI द्वारा बनाई गई एंट्री दिखाई गई है, जिसमें उन्हें सुदर्शन चक्र से आतंकियों का अंत करते हुए दिखाया गया है।

इन सभी वीडियो में आधुनिक AI तकनीक का प्रभावशाली उपयोग करते हुए दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छुआ गया है। सोशल मीडिया पर इस तरह के और भी कई AI आधारित वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस भयावह घटना को नए अंदाज़ में पेश कर रहे हैं।