अमेठी: यूरिया की कालाबाजारी पर क़ृषि विभाग सख्त, नियमों के उल्लंघन पर दर्ज होगी FIR
उप्र के अमेठी जनपद के गौरीगंज रैक प्वाइंट पर शुक्रवार इफको यूरिया की 2653 मीट्रिक टन (58,962 बोरी) की रैक प्राप्त हुई है।
अमेठी से रामजी मिश्र की रिपोर्ट
अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जनपद के गौरीगंज रैक प्वाइंट पर शुक्रवार इफको यूरिया की 2653 मीट्रिक टन (58,962 बोरी) की रैक प्राप्त हुई है। प्राप्त उर्वरक को रैक से ही जिले की समस्त साधन सहकारी समितियों,एग्री जंक्शन केंद्रों,इफको सेवा केंद्रों एवं IFFDC केंद्रों पर आपूर्ति कर दी गई है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने दी।
राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 16135 मीट्रिक टन यूरिया तथा 2,641 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है।उपलब्ध उर्वरकों का वितरण खतौनी के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से कृषकों को किया जा रहा है,जिससे पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक किसानों को ही लाभ मिल सके।
जिला कृषि अधिकारी ने जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर ही, केवल खतौनी के आधार पर पीओएस मशीन से यूरिया का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यूरिया के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की टैगिंग या ओवररेटिंग कदापि नहीं की जाएगी। यदि कोई विक्रेता नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सीधे FIR दर्ज कराई जाएगी।

Janmat News 
