रायबरेली: नहरिया पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बछरावां थाना क्षेत्र में आज सोमवार 1 दिसंबर की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब देवइया सब्जी मार्ग पर स्थित नहरिया पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।

रायबरेली: नहरिया पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में आज सोमवार 1 दिसंबर की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब देवइया सब्जी मार्ग पर स्थित नहरिया पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव को देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है। शव की हालत देखकर लोगों का कहना है कि वारदात कुछ घंटे पहले ही हुई होगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सभी साक्ष्यों को बारीकी से जुटाया। पुलिस युवक की पहचान कराने में जुटी है, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रेषित की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।