रायबरेली: जमीन विवाद में नाती बना शैतान, डंडे से वार कर की नानी की हत्या; गिरफ्तार
उप्र के रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे हरभजन का पुरवा मजरे सान्हूकुआं में जमीन के विवाद ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे हरभजन का पुरवा मजरे सान्हूकुआं में जमीन के विवाद ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। 19 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि करीब 70 वर्षीय प्रभुदेई पत्नी स्वर्गीय जागेश्वर का शव उनके घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा है।
महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मामले की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सामने आया कि मृतका का कोई पुत्र नहीं था। उनकी दो पुत्रियां गायत्री और गीता हैं, जो अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। कुछ दिन पूर्व मृतका का अपनी छोटी पुत्री गीता से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर गीता का पुत्र बब्बी यादव अपनी नानी से नाराज चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन जब प्रभुदेई घर में पूजा कर रही थीं, तभी आरोपी नाती बब्बी यादव ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Janmat News 
