यूजीसी विवाद के बीच एटा पहुँचे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, स्वर्ण समाज ने किया फूलमालाओं से स्वागत

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शहीद पार्क में पहुँचे अलंकार अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे और उससे जुड़े विवादों पर खुलकर पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका निर्णय किसी व्यक्तिगत कारण से नहीं, बल्कि सिद्धांतों और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ है।

यूजीसी विवाद के बीच एटा पहुँचे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, स्वर्ण समाज ने किया फूलमालाओं से स्वागत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट —

एटा/जनमत न्यूज। यूजीसी के मुद्दे और शंकराचार्य के शिष्य के कथित अपमान प्रकरण को लेकर बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार चर्चा में रहे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री बुधवार को एटा पहुँचे। उनके आगमन पर जनपद के स्वर्ण समाज के लोगों ने फूलमालाओं से सम्मान कर उनका स्वागत किया।

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शहीद पार्क में पहुँचे अलंकार अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे और उससे जुड़े विवादों पर खुलकर पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका निर्णय किसी व्यक्तिगत कारण से नहीं, बल्कि सिद्धांतों और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे सत्य और न्याय के साथ खड़े रहेंगे।

अलंकार अग्निहोत्री के बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। यूजीसी के विरोध, प्रशासनिक दबाव और सामाजिक मुद्दों को लेकर उन्होंने कई सवाल उठाए और अपनी बात मजबूती से रखी।

उनके एटा आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहीद पार्क और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

इस दौरान समर्थकों और समाज के लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। लोगों ने उनके फैसले को साहसिक बताते हुए समर्थन जताया। पूरे घटनाक्रम ने जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल को और तेज कर दिया है।