एचसीजे स्कूल की छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटर में बाजी मार कर जिले व विद्यालय का नाम किया रोशन 

अयोध्या के जनौरा स्थित एचसीजे एकेडमी के आईसीएसई का हाईस्कूल व इण्टरमीडियट का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें हाईस्कूल में सूरज सिंह ने 94% अंक प्राप्त कर के जिले में मान बढ़ाया।

एचसीजे स्कूल की छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटर में बाजी मार कर जिले व विद्यालय का नाम किया रोशन 
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत। अयोध्या के जनौरा स्थित एचसीजे एकेडमी के आईसीएसई का हाईस्कूल व इण्टरमीडियट का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें हाईस्कूल में सूरज सिंह ने 94% अंक प्राप्त कर के जिले में मान बढ़ाया। वही इसी विद्यालय कि इण्टरमीडियट कि छात्रा हिमांशी ने 94% लाकर एकेडमी व जिले का मान बनाया। परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत होने पर एकेडमी की प्रबंधक निर्देशका डॉक्टर शिक्षा जैन ने छात्राओं को लड्डू खीला कर व माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अच्छा अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है। वहीं छात्राओं ने अपने इस सफलता का श्रेय अध्यापिकाओं और माता-पिता को दिया है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार तिवारी व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।