अखिलेश यादव की चिट्ठी पर अपर्णा यादव का "तंज"...

बहराइच (जनमत) :- उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बहराइच पहुँची महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने मुस्लिम बुर्का पहनने वाली महिला मतदाताओं की जांच के मामले में चुनाव आयोग का समर्थन किया है और कहा है कि महिला कांस्टेबल द्वारा जांच किया जाना किसी विरोध की श्रेणी में नही है
बिहार चुनाव में मुस्लिम कयादत को दरकिनार करने के मौलाना सहाबुद्दीन रजवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदू मुसलमान सिख इसाई सभी लोग भारत के पार्ट है हमारा देश सेक्युलर है इस तरह की बात करना भी मुझे लगता है कि जो चंद मुसलमान नेता हैं आप इनके शानो शौकत देख लीजिए आप इनके बंगले देख लीजिए ये अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं और ये चाहते कि आम जनमानस हमारी मुस्लिम बहनों के बच्चे मदरसे में पढ़ें ये ऐसी एजुकेशन पाएं जिनका कोई इस्तेमाल नही कर सके।
सहाबूद्दीन रजवी के बयान तंज कसते हुए कहा कि पॉलिटिक्स अपनी जगह है पर हम देश के युवा और देश के भविष्य को खराब ना करें उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर के जमकर वार किया और उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही करना होता तो प्रधानमंत्री मोदी तीन तलाक पर कानून नहीं लाते। कभी कश्मीर मुद्दे को ना उठाते। इस तरह की बात करना भी आप एक तरह से दुराचार कर रहे हैं।
अपर्णा यादव ने बिहार चुनाव को लेकर के कहा कि एक बार फिर भाजपा की जीत होगी।
मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के महंत द्वारा मुसलमानों से कोई सामान ना खरीदें के विवादित अपील पर अपर्णा यादव ने कहा कि हमें भारत में बना प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए। बाकी इस तरह के बाबा जो लोग माहौल खराब करते हैं उनका कोई मतलब नही है जनता बहुत समझदार है हमे दुश्मनी उन प्रोडक्ट्स है जो चीन से बनकर आ रहे हैं और अन्य देशों से बनकर आ रहे हैं महाराज के बयान पर कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए अपने दिमाग को ठीक रखना चाहिए।