बेटी और नातिन संग महिला ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

पीड़ित महिला ने अपनी बेटी और नातिन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

बेटी और नातिन संग महिला ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक पीड़ित महिला ने अपनी बेटी और नातिन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के दौरान मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे बड़ी घटना टल गई।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने अपनी बेटी और नातिन के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह पूरा मामला थाना जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और पीड़िता को समझाकर शांत कराया।

अधिकारियों ने पीड़ित महिला और उसकी बेटी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।