प्रतापगढ़: SIR के प्रथम चरण का कार्य पूरा, वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे 5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम

प्रतापगढ़ जनपद के डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम 100 प्रतिशत और इसके साथ पहले चरण का  कार्य पूरा हो चुका है।

प्रतापगढ़: SIR के प्रथम चरण का कार्य पूरा, वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे 5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम
Published By- Diwaker Mishra

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के प्रतापगढ़ जनपद के डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपने कैंप कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम 100 प्रतिशत और इसके साथ पहले चरण का  कार्य पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया के तहत जिले में कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।

इन मतदाताओं में मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड), डुप्लीकेट और अनुपस्थित (एब्सेंट) मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाना है। इनमें से 1 लाख 47 हजार 268 मतदाता नो मैपिंग जोनमें पाए गए हैं। इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर चुनाव आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा।

यदि नो मैपिंग जोनके मतदाता आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उनके नाम भी मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। SIR के दौरान सामने आए आंकड़ों के अनुसार 49 हजार मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं, जबकि 89,235 हजार मतदाताओं की मृत्यु हुई है इनके नाम भी सूची से हटाए जाएंगे।

एसआईआर के दौरान सामने आए आंकड़ों के अनुसार 49 हजार 396 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 2 लाख 26 हजार मतदाताओं 446 को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हुए है और 1 लाख 28 हजार मतदाता अनुपस्थित या लापता पाए गए हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि एसआईआर के बाद कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नो मैपिंग जोनके मतदाताओं को नोटिस देकर वैध दस्तावेज मांगे जाएंगे और वैध दस्तावेज पाए जाने पर दस्तावेज की जांच करने के बाद पुनः उनका नाम वोटर लिस्ट में फिर से जोड़ा जाएगा।

प्रतापगढ़ में कुल 25,25,130 मतदाता हैं, जिनमें से 20,15,316 मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है और उनके नाम ऑनलाइन किए गए हैं। डीएम बताया कि जिनका 2003 के वोटर लिस्ट में नाम है,परंतु 2025 के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उन्हें फार्म संख्या 6 भरना पड़ेगा, फॉर्म के साथ जरूर दस्तावेज भी लगाने होगे।