अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे युवक को पकड़कर परिजनों ने की जमकर पिटाई

नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा चुंगी इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती को ब्लैकमेल कर रहे युवक को परिजनों और स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे युवक को पकड़कर परिजनों ने की जमकर पिटाई
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा चुंगी इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती को ब्लैकमेल कर रहे युवक को परिजनों और स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि युवक युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले ही ढाई लाख रुपये ले चुका था। सोमवार को उसने चार लाख रुपये और मांगने के लिए युवती को होटल में बुलाया था।

युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक को धर दबोचा। इसके बाद होटल के कमरे से लेकर सड़क तक उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से युवक की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय का है, जो युवती को प्रेमजाल में फांसकर अश्लील वीडियो बनाने के बाद लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। युवती को धमकी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।

इस डर से युवती ने पहले ढाई लाख रुपये युवक के खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बावजूद युवक की मांग बढ़ती चली गई। सोमवार को जब युवक ने चार लाख रुपये की डिमांड की तो युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन युवती के साथ तय स्थान पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।