अखिलेश यादव की मस्जिद में मीटिंग पर बवाल, भाजपा ने साधा निशाना – सपा ने दिया पलटवार

अखिलेश यादव की मस्जिद में हुई राजनीतिक बैठक पर बीजेपी ने साधा निशाना, वक्फ बोर्ड ने भी जताई नाराजगी। सपा ने पलटवार कर दी तगड़ी प्रतिक्रिया।

अखिलेश यादव की मस्जिद में मीटिंग पर बवाल, भाजपा ने साधा निशाना – सपा ने दिया पलटवार
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली /जनमत न्यूज़ :- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद में कथित राजनीतिक बैठक ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।

बीजेपी ने इस बैठक को संविधान विरोधी बताते हुए सपा पर धार्मिक स्थलों का राजनीतिक उपयोग करने का आरोप लगाया है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अखिलेश यादव और सपा बार-बार संविधान का उल्लंघन करते हैं। धार्मिक स्थलों पर राजनीतिक बैठकें करना पूरी तरह अनुचित है। यह पार्टी हमेशा 'नमाजवादी' राजनीति करती है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा: “आस्था जोड़ने का काम करती है और हम हर आस्था का सम्मान करते हैं। बीजेपी को तकलीफ है कि लोग जुड़ते क्यों हैं। अगर बीजेपी को मीठे से दिक्कत है तो क्या हम मीठा छोड़ देंगे?” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी समुदायों में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देती है, जबकि बीजेपी समाज को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति करती है।

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब सपा सांसद धमेन्द्र यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे, डिंपल यादव, मौलाना मोहिबुल्ला नदवी और शफीकुर रहमान बर्क समेत कई सांसद मस्जिद के अंदर बैठे नजर आए।
धमेन्द्र यादव ने दावा किया कि तस्वीरें सांसद नदवी के दिल्ली आवास की हैं।

लेकिन उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इन दावों को गलत बताते हुए कहा: “ये तस्वीरें संसद मार्ग पर स्थित मस्जिद की हैं। मस्जिद में राजनीतिक बैठक कर अखिलेश यादव ने मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

नई दिल्ली संसद भवन की मस्जिद में सपा की बैठक श्री अखिलेश यादव की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई है ।  इसी मस्जिद मे दिनांक 25 जुलाई दिन शुक्रवार बाद नमाज़ जुमा Bharatiya Janata Party (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी- कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की जा रही है । क्रपया नोट कर लें ।

विवाद के जवाब में, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह 25 जुलाई को उसी मस्जिद में नमाज-ए-जुमा के बाद अपनी बैठक आयोजित करेगा। बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा:“कृपया नोट कर लें।”