प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में 108 व 102 कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गंभीर रूप से घायल मरीजों तथा जटिल बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को उचित देखभाल, त्वरित प्रारंभिक उपचार, डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाओं का सुरक्षित उपयोग और सही तरीके से अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में 108 व 102 कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। इसमें प्रतापगढ़ सहित तीन जिलों के ईएमटी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में मरीज तक न्यूनतम समय में पहुंचना, प्री-हॉस्पिटल केयर की गुणवत्ता बढ़ाना और आपातकालीन चिकित्सा मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गंभीर रूप से घायल मरीजों तथा जटिल बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को उचित देखभाल, त्वरित प्रारंभिक उपचार, डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाओं का सुरक्षित उपयोग और सही तरीके से अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। विशेष रूप से यह बताया जा रहा है कि किस स्थिति में कौन-सी दवा का प्रयोग करना है और उसकी मात्रा क्या होनी चाहिए, ताकि मरीज को समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके।

लखनऊ से आई विशेषज्ञ टीम—एमएलसी ट्रेनर सत्येंद्र प्रताप सिंह, क्वालिटी ऑडिटर अनुज यादव—ने प्री-हॉस्पिटल ट्रीटमेंट की नई तकनीकों और गुणवत्ता मानकों पर विस्तृत सत्र संचालित किए। कार्यक्रम में जिले के प्रोग्राम मैनेजर पवन कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।