बलरामपुर में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर, जेसीबी से ध्वस्त किया गया निर्माण

सदर तहसील क्षेत्र के सेखुईकला गांव में बिना अनुमति किए जा रहे अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में की गई।

बलरामपुर में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर, जेसीबी से ध्वस्त किया गया निर्माण
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। सदर तहसील क्षेत्र के सेखुईकला गांव में बिना अनुमति किए जा रहे अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में की गई।

जानकारी के अनुसार, सेखुईकला गांव के गाटा संख्या 816 में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से अवैध रूप से विकसित किए जा रहे प्लाटों, रास्तों और चिन्हित निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और अवैध प्लाटिंग करने वालों में खलबली देखने को मिली।

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद बलरामपुर में अवैध प्लाटिंग या अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी अवैध निर्माण पर इसी तरह सख्ती जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी भूमि खरीदने से पहले उसकी वैधानिक स्थिति की जांच अवश्य करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।