कार से आए बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत,बालू पर पेशाब करने से मना करने पर वारदात को दिया अंजाम !

यूपी के गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई. दो कार से सवार बदमाशों ने सड़क किनारे............

कार से आए बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत,बालू पर पेशाब करने से मना करने पर वारदात को दिया अंजाम !
Published By: JYOTI KANOJIYA

गोरखपुर जनमत न्यूज़ ;- यूपी के गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई. दो कार से सवार बदमाशों ने सड़क किनारे रखे बालू पर पेशाब करने से मना करने पर बालू हटा रहे लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. गनीमत ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी. इसके बाद बदमाश सड़क पर तमंचा लहराते हुए काले रंग की कार से फरार हो गए. हालांकि सफेद कार हड़बड़ी में वहीं पर छूट गई, जिसे पुलिस ने कब्‍जे में लेकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट में एक ढाबे के बगल में मंगलवार की रात कर से आए बदमाशों ने गोलियां चलाकर दहशत फैला दी. सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने बालू पर पेशाब करने से रोकने पर घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो वायरल हो रहा है. एम्स थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.

 एम्स थाने में पिपलडाड़ा के रहने वाले विनय कुमार निषाद ने तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई तहरीर में विनय ने बताया है कि सड़क किनारे रखे बालू को पंजाब दास, कमला और बृजेश हटा रहे थे. तभी रात 11:40 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट और काले रंग की वेन्यू कार से 6-7 लोग पहुंचे. काले रंग की कार से एक युवक बाहर आया और बालू पर पेशाब करने लगा, मना करने पर गाली-गलौच करते हुए उसने पंजाब दास को थप्पड़ मार दिया.

 इसी दौरान दोनों गाड़ी में बैठे अन्य युवक भी उतर गए और गाली देते हुए हमला कर दिए, इसमें एक युवक ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पहुंचे विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया, घटना के बाद सभी आरोपी सफेद कार छोड़कर काले रंग की गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. पुलिस सफेद कार कब्जे में लेकर फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

इस घटना के संबंध में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स थाना क्षेत्र के एक होटल के पास पेशाब करने को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई. वह लोग हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए. इस घटना के संबंध में एम्स थाने में चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है. दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.