रायबरेली पुलिस ने चोरी के सामान व अवैध असलहा संग शातिर अभियुक्त को किया  गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के सामान और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

रायबरेली पुलिस ने चोरी के सामान व अवैध असलहा संग शातिर अभियुक्त को किया  गिरफ्तार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के सामान और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह एक सक्रिय अपराधी है।

जानकारी के अनुसार वादी उद्यम सिंह के घर में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई थी। इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस टीम ने हरिकेश पासी उर्फ बगदादी, निवासी ग्राम बेतौरा थाना डीह जनपद रायबरेली को दबोच लिया। पुलिस द्वारा 01 डीजे मशीन, 01 लोहे की रॉड, 01 पैडल (पीली धातु), ₹2730 नकद, 01 तमंचा (315 बोर), 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।