बहराइच: भेड़िए ने मासूम पर किया हमला, लेकर हुआ फरार; वन विभाग का सर्च आपरेशन जारी
उप्र के बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव में सोमवार सुबह करीब चार बजे भेड़िए ने मां की गोद से तीन वर्षीय मासूम अंशु को उठा लिया।
बहराइच से रिज़वान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव में सोमवार सुबह करीब चार बजे भेड़िए ने मां की गोद से तीन वर्षीय मासूम अंशु को उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
भेड़िये के हमले से ग्रामीणों में में भारी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि इलाके में आदमखोर जंगली जानवर का आतंक लंबे समय से जारी है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भेड़िये को तत्काल पकड़े जाने की मांग की है। दहशत के माहौल में सभी घरों में सतर्कता बरती जा रही है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जंगल और खेतों में वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से सघन छानबीन की जा रही है। भेड़िये के हमले से 3 माह में 12 लोगों की मौत हुई है वहीं वन विभाग ने अबतक लगभग 6 भेड़ियों को सर्च आपरेशन चलाकर मारा है लेकिन फिर भी हमला जारी है।

Janmat News 
