मुजफ्फरनगर में नकली किन्नरों के नाम पर वसूली का आरोप, भीम आर्मी जय भीम ने उठाया आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा

कुछ संदिग्ध लोग हिंदू नाम अपनाकर किन्नर का भेष धारण कर बधाई के नाम पर घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से जबरन धन वसूल रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में नकली किन्नरों के नाम पर वसूली का आरोप, भीम आर्मी जय भीम ने उठाया आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी जय भीम संगठन ने देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जिले में नकली किन्नरों के नाम पर संगठित रूप से धन वसूली की जा रही है, जो अब केवल सामाजिक समस्या नहीं बल्कि संभावित सुरक्षा खतरे के रूप में सामने आ रही है।

संगठन का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोग हिंदू नाम अपनाकर किन्नर का भेष धारण कर बधाई के नाम पर घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से जबरन धन वसूल रहे हैं। आरोप है कि इन व्यक्तियों की पहचान, जन्म स्थान और आपराधिक पृष्ठभूमि संदिग्ध है, जिससे सामाजिक सौहार्द के साथ-साथ कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

भीम आर्मी जय भीम संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच कराई जाए। इसमें डिजिटल और फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ-साथ उनके आपराधिक इतिहास, पहचान पत्रों और गतिविधियों की भी बारीकी से पड़ताल की जाए। संगठन का कहना है कि समय रहते यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और अधिक विकराल रूप ले सकती है।

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो संगठन सड़क से संसद तक आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा, क्योंकि यह मामला सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय हित और देश की सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।

वहीं, प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन कब और किस तरह ठोस कार्रवाई करता है, ताकि आम जनता में व्याप्त भय और अविश्वास को दूर किया जा सके।