आवास विकास कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से हड़कंप
आवास विकास परिषद और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। शहर की आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार सुबह आवास विकास परिषद और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। डॉ. राममनोहर लोहिया की मूर्ति से शुरू हुई कार्रवाई में सबसे पहले सूरज अल्ट्रासाउंड का बड़ा बोर्ड जेसीबी से गिराया गया। इसके बाद लोहिया अस्पताल के सामने लगे खोखे, पटरी की दुकानें और मेडिकल–जनरल स्टोर के शेड हटाए गए। एक सैलून की लोहे की सीढ़ी तक उखाड़कर ट्रैक्टर में रख दी गई।
कार्रवाई के दौरान भार्गव चश्मे पर जब दो युवतियों ने विरोध किया तो महिला पुलिस ने उन्हें हटाया और उनका टीन शेड भी गिरा दिया गया। लगातार हो रही तोड़फोड़ से इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया। वहीं, होर्डिंग हटाते समय ठेकेदार अरुण दुबे ने परमीशन होने का दावा किया, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की और सड़क किनारे लगा बोर्ड भी तोड़ दिया।
अभियान जब एलआईसी ऑफिस की ओर बढ़ा तो कार्रवाई और तेज दिखाई दी, लेकिन जैसे ही टीम बीजेपी विधायक सुशील शाक्य के घर की दिशा में पहुंची, बुलडोज़र की रफ्तार अचानक थम गई। जेसीबी को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया। इसे देखकर मौके पर मौजूद लोग भड़क उठे और नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने आरोप लगाया कि गरीबों पर बुलडोज़र चल रहा है, लेकिन विधायक पर कार्रवाई रोक दी गई।
इसके बाद भीड़ सड़क पर बैठ गई और समान कार्रवाई की मांग करने लगी। सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने बताया कि विधायक ने तीन दिन का समय मांगा है, इसलिए कार्रवाई रोकी गई है, लेकिन लोग इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुए और तीखी नोकझोंक जारी रही। मीडिया द्वारा जब अधिकारियों से पूछा गया कि आम लोगों की दुकानों पर तुरंत कार्रवाई क्यों की गई और विधायक के यहां क्यों नहीं, तो आवास विकास परिषद के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, नगर पालिका चीफ, आवास विकास परिषद की टीम और कई थानों की फोर्स शामिल थी। विरोध, दबाव और बढ़ते तनाव के बीच अन्ततः अतिक्रमण हटाओ अभियान को अधूरा छोड़कर अधिकारी अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से लौट गए।

Janmat News 
