बैठक में जाने से रोकी गई ब्लॉक प्रमुख, भड़के जनप्रतिनिधि
ब्लॉक प्रमुख शिवानी सिंह का कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण बताए पुलिस ने रोक दिया, जिसके चलते वे जनता के हित से जुड़े मुद्दे बैठक में नहीं रख सकीं। इस घटना को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है। साथ ही जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए 11 सितंबर को आयोजित जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब पुलिस प्रशासन ने सरेनी ब्लॉक प्रमुख शिवानी सिंह को बैठक स्थल में प्रवेश से रोक दिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कर रहे थे और इसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दे रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।
ब्लॉक प्रमुख शिवानी सिंह का कहना है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण बताए पुलिस ने रोक दिया, जिसके चलते वे जनता के हित से जुड़े मुद्दे बैठक में नहीं रख सकीं। इस घटना को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है। साथ ही जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को आधिकारिक तौर पर बैठक के लिए आमंत्रण दिया गया था, तो फिर पुलिस प्रशासन को रोकने का अधिकार किसने दिया? इस घटना ने न केवल प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों में नाराजगी भी बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।

Janmat News 
