खुर्जा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
विनोद चौधरी अपने जाहिदपुर स्थित दुकान के पीछे बने मकान में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बिस्तर पर खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जाहिदपुर कला में उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी का शव उनके मकान में लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस ने बताया कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार, विनोद चौधरी अपने जाहिदपुर स्थित दुकान के पीछे बने मकान में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बिस्तर पर खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वारदात की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि विनोद चौधरी जेवर और खुर्जा से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे और स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते थे। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।