प्रतापगढ़ को सीएम योगी की सौगात, 575 करोड़ का विकास पैकेज देंगे
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम और एसपी ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल प्रतापगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम जिले को 575 करोड़ रुपये का विकास पैकेज देंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम और एसपी ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, भाजपा विधायक राजेंद्र मौर्य और जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
जनसभा स्थल जीआईसी मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यहां जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है और नगर पालिका की टीम सफाई अभियान में जुटी हुई है। प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में लगे हैं। इस दौरे से जिले के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।