हरदोई में बिजली कटौती पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
हरदोई में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, विक्रम पांडेय के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जानिए क्या हैं चार प्रमुख मांगें।
हरदोई/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बदहाल विद्युत व्यवस्था और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में बिजली दरें लगातार बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन जनता को न तो राहत मिल रही है और न ही समय पर बिजली।
जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने कहा:"हरदोई शहर में रोजाना 10 से 12 घंटे तक बिजली गायब रहती है। लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं, सरकार के पास कोई समाधान नहीं है। यह सीधे तौर पर आम जनता का शोषण है।"
ये हैं कांग्रेस की चार प्रमुख मांगें:
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को भेजे गए चार सूत्रीय ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें शामिल रहीं:
-
अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए
-
खराब ट्रांसफॉर्मर को तुरंत बदला जाए
-
लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए
-
नियमित और समयबद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विक्रम पांडेय, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, हरदोई ने कहा कि "बिजली कटौती और खराब सप्लाई ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। कांग्रेस हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।"

Janmat News 
