औरैया: हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा नशे में धुत युवक, पड़ोसी से विवाद को लेकर था गुस्से में
औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने युवक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया.
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने युवक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। रात 10 बजे गेल की टीम ने टावर पर चढ़कर उसे उतारा। युवक का पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
क्षेत्र के गांव जगजीवानपुर निवासी ब्रजेश कुमार (26) लोडर चालक है। शुक्रवार की शाम वह नशे की हालत में घर लौटा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पड़ोसी कमलेश कुमार से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद ब्रजेश गुस्से में गांव के बाहर सरसों के खेत में खड़े हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। उसे टावर पर चढ़ा देख राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
हादसे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने विद्युत आपूर्ति को लेकर सतर्कता बरतते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह टावर से नीचे उतरने से इन्कार रति लगभग 10:00 बजे उसे समझाकर नीचे उतार दिया गया है।

Janmat News 
