अयोध्या पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने चलाया योग शिविर
म जन्मभूमि जाकर रामलला का करूंगा दर्शन,रामत्व की प्रतिष्ठा हो जन-जन में इसके लिए हम आए हैं रामलला का दर्शन करने।रामत्व की,कृष्णत्व की,हनुमत्व की,शिवत्व की प्रतिष्ठा जनजन में होगी तब सनातन का गौरव अपने जीवन और समाज में प्रतिस्थापित होगा।
Reported By: Azam Khan
अयोध्या (जनमत) :- योग गुरु बाबा रामदेव आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे,अयोध्या के एक आश्रम में आयोजित योग शिविर चलाया। और साधकों को योग व सनातन मूल्यों का संदेश दिया। योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने राम जन्मभूमि सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या हमारा तीर्थ है जिसे विदेशी आक्रांताओ ने अपने अत्याचारों से यहां बहुत विध्वंस मचाया था।प्रयागराज में स्नान करके और वेदांती जी के जन्म दिवस गुरुत्वीय वेदांती जी और का आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं।
राम जन्मभूमि जाकर रामलला का करूंगा दर्शन,रामत्व की प्रतिष्ठा हो जन-जन में इसके लिए हम आए हैं रामलला का दर्शन करने।रामत्व की,कृष्णत्व की,हनुमत्व की,शिवत्व की प्रतिष्ठा जनजन में होगी तब सनातन का गौरव अपने जीवन और समाज में प्रतिस्थापित होगा।सनातन हमारे जीवन में उतरे, राम और राम की मर्यादाएं हमारे जीवन में उतरे इसी संकल्प के साथ अयोध्या आया हूं। वही प्रयागराज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के विवाद पर भी रामदेव ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा तीर्थो में सनातनियों के द्वारा किसी भी शंकराचार्य के द्वारा ना हो विवाद अपेक्षा ऐसी करते है।शंकराचार्य को भगवान शंकर का विग्रह वान स्वरूप मानते हैं।
साधु किस बात का करेगा विवाद कम से कम तीर्थ स्थल पर विवाद नहीं करना चाहिए। तीर्थ में नहीं होना चाहिए ना तो स्नान का विवाद ना ही पालकी का विवाद साधु किस बात का करें अहंकार साधु बनता वही है जो अपने अपमान को मिटा देता है। इससे होता है अपयश कीर्ति की छती होती है हमारे विरोधी सर्तन से जुदा करने वाले बहुत हैं।गजवा ए हिंद देश में कोई ईसाईकरण कर रहा है कोई इस्लामीकरण कर रहा है सनातन के बहुत शत्रु हैं हम इनसे लड़ ले आपस में न लड़े।

Janmat News 
