श्री राम बरन सेवा समिति ने किया भंडारे का आयोजन
जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर स्वर्गीय श्री रामबरन सिंह सेवा संस्थान द्वारा सहादतगंज स्थित सीताराम नगर कॉलोनी, भाजपा कार्यालय के बगल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

अयोध्या/जनमत न्यूज। जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर स्वर्गीय श्री रामबरन सिंह सेवा संस्थान द्वारा सहादतगंज स्थित सीताराम नगर कॉलोनी, भाजपा कार्यालय के बगल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन मंगलवार की शाम से शुरू होकर देर रात तक श्रद्धा और भक्ति के माहौल में चलता रहा।
भंडारे की शुरुआत बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर हनुमान जी का स्मरण करते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र में आस्था और सेवा भाव का अद्वितीय संगम देखने को मिला।
आयोजक संतोष मौर्य ने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय श्री रामबरन सिंह सेवा संस्थान के सौजन्य से जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक मंगलवार को यह भंडारा शाम से शुरू होकर देर रात तक अनवरत चलता रहता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बजरंगबली के भक्त सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सेवा समिति के इस धार्मिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति, समर्पण और सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करते हैं।