फतेहपुर: मिट्टी का टीला ढहने से हादसा, एक लड़की की मौके पर ही मौत; मां-बेटी समेत 4 घायल

उप्र के फतेहपुर जनपद में मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा होने की खबर है। मलबे में दबकर एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है।

फतेहपुर: मिट्टी का टीला ढहने से हादसा, एक लड़की की मौके पर ही मौत; मां-बेटी समेत 4 घायल
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा होने की खबर है। मलबे में दबकर एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है। इस मलबे में मां-बेटी समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं. घटना बिंदकी कोतवाली के खजुआ कस्बे की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली के खजुआ कस्बे में लोग तालाब से मिट्टी खोदने गए थे। तभी मिट्टी का टीला ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मलबे में मां-बेटी समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस डेडबॉडी को पोस्टमार्टम भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है।