औरया: ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दिबियापुर में बसंत पंचमी पर हवन-पूजन का आयोजन
औरया जनपद के दिबियापुर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में विद्या, ज्ञान एवं कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में विधि-विधान से हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया।
औरया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरया जनपद के दिबियापुर के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में विद्या, ज्ञान एवं कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में विधि-विधान से हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नवनीत गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेश मिश्र, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यालय परिवार ने माँ सरस्वती से विद्या, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हवन के आयोजन के उद्देश्य का संदेश देते हुए प्रबंधक नवनीत गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है, जो ज्ञान एवं सृजनशीलता का प्रतीक है।
वहीं प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय एवं अनुशासित वातावरण बना रहा। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

Janmat News 
