बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन ने अनूपशहर तहसील पर किया धरना प्रदर्शन, सामने रखी यह मांगें

उप्र के बुलंदशहर जनपद की तहसील अनूपशहर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के बैनर तले बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया।

बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन ने अनूपशहर तहसील पर किया धरना प्रदर्शन, सामने रखी यह मांगें
Published By- Diwaker Mishra

बुलंदशहर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। उप्र के बुलंदशहर जनपद की तहसील अनूपशहर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के बैनर तले बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला संरक्षक चौधरी कुलदीप गुड्डू ने बताया कि तहसील अनूपशहर पर किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया गया।

यह धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी के आदेश पर तहसील अध्यक्ष प्रवीण दुबे के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर गांव जयरामपुर, बक्सरा, रूपवास, राजौड़, पहाड़पुर आदि गांवों के किसान मौजूद रहे।

प्रशासन की तरफ से जेई व एसडीओ विद्युत विभाग अनूपशहर, तहसीलदार अनूपशहर, बीडीओ अनूपशहर व एडीओ पंचायत अनूपशहर, एडियो ग्राम विकास, कोतवाली प्रभारी अनूपशहर मौजूद रहे।

किसानों की मांग निम्नलिखित हैं-

  1. स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की मर्जी के खिलाफ किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिए जाएंगे 
  2. गांव में आबादी में जो 11000 की जर्जर लाइन है उनको तुरंत बदली किया जाए जो विद्युत के जर्जर हालत में पोल है एवं जहां नए पोल की जरूरत है तुरंत लगाए जाएं
  3. आवारा गोवश गांव गांव अभियान चलाकर पकड़ कर गौशाला भेजे जाएं
  4. गांव की जो सड़क जर्जर हालत में है नालियां नहीं है सड़क पर पानी बह रहा है शमशान के लिए रास्ता नहीं है पोखरों में पानी भरा हुआ है पोखर की साफ सफाई की जाए नाली बनाई जाए रास्ते बनाए जाएं
  5. बड़े पैमाने पर जो एसआईआर प्रक्रिया ग्राम पंचायत के दौरान वोट गलत तरीके से काट दिए हैं तुरंत बनाई जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए
  6. तहसील में खतौनी में नाम में संशोधन व मुकदमों धारा 67 के मुकदमों पर समय सीमा के अंदर ही कार्रवाई तय हो
  7. गांव जयरामपुर में ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर किसानों को व्यक्ति विशेष से मिलकर झूठे मुकदमे मैं फसाने की शिकायत कर कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया
  8. जो भी कर्मचारी अधिकारी उच्च अधिकारी के द्वाराभेजे गए प्रार्थना पत्र व मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्र पर गलत रिपोर्ट बिना प्रार्थना पत्र धारक को सूचित किया लगा देते हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो

इस मौके पर जिला संरक्षक बुलंदशहर चौधरी कुलदीप गुड्डू, जितेंद्र चाहर, सुदेश प्रधान, डॉक्टर नईम, प्रवीण दुबे तहसील अध्यक्ष अनूपशहर, मनीष चौधरी, मोहन चौधरी, नीतू सिंह, रेखा चौधरी, पवन चौधरी, नरेंद्र राव, गजना चौधरी, नरेश कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, सुनील, शिव कुमार शर्मा, विवेक शर्मा, अनूपिंदर, अजय शर्मा, पूरन सिंह व सैकड़ो किसान देवता, मातृशक्ति, बुजुर्ग-नौजवान मौजूद रहे।

चौधरी कुलदीप गुड्डू ने चेतावनी दी की 10 दिन के अंदर जल्द समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय बुलंदशहर पर किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी अनूपशहर प्रशासन की होगी। माननीय मुख्यमंत्री 18 घंटे बिजली देने का कार्य पूरे प्रदेश में कर रहे हैं लेकिन बिजली के कुछ कर्मचारी अधिकारी मिलकर किसान मजदूर का शोषण कर रहे हैं।

सरकार की बदनामी कर रहे हैं, जो बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है। किसानों, मजदूर, कामगार का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर बड़े पैमाने पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की सदस्यता ली।