शीतलहर से निपटने को फतेहपुर प्रशासन अलर्ट, 46 स्थानों पर अलाव और 13 रैन बसेरों की व्यवस्था
अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद फतेहपुर में कुल 46 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा ठंड के मौसम में लोगों को रुकने और रात बिताने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए 13 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं,
फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —
फतेहपुर/जनमत न्यूज। जिले में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। सर्दी के प्रकोप से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही नागरिकों से ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
प्रशासन द्वारा जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से राहत की व्यवस्था की गई है। बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन सहित कुल 46 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों, जरूरतमंदों और रात्रि में बाहर रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त, बेघर एवं असहाय लोगों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु जिले में तीन स्थायी रैन बसेरों के साथ-साथ 10 अस्थायी रैन बसेरे भी स्थापित किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद फतेहपुर में कुल 46 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा ठंड के मौसम में लोगों को रुकने और रात बिताने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए 13 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनमें से 12 स्थानों पर रैन बसेरे संचालित भी कर दिए गए हैं। इन रैन बसेरों में रजाई, गद्दे, हीटर सहित आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन को ठंड से बचाव के साथ-साथ वाहन चलाते समय भी अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा।

Janmat News 
