रामलला के आभूषण में अब डायमंड भी होंगे शामिल, 70 करोड़ का सोना दान देने वाले व्यापारी करेंगे भेंट
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के आभूषण अब और भव्य बनेंगे। सोने के आभूषणों के साथ अब डायमंड जड़े आभूषण भी रामलला को अर्पित किए जाएंगे।

अयोध्या/जनमत न्यूज। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के आभूषण अब और भव्य बनेंगे। सोने के आभूषणों के साथ अब डायमंड जड़े आभूषण भी रामलला को अर्पित किए जाएंगे। 70 करोड़ का सोना दान देने वाले डायमंड व्यापारी अब हीरे के आभूषण तैयार कर रामलला को भेंट करेंगे।
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा कारीगरों को डायमंड जड़ने के लिए नाप लेने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद जल्द ही हीरे जड़े आभूषण रामलला को अर्पित किए जाएंगे। श्री मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य में एक नई योजना जोड़ी गई है। शेषावतार मंदिर के पास पुण्य आत्माओं का 11 मीटर ऊंचा स्मारक बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े सभी मुख्य कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर दिए जाएंगे, जबकि ऑडिटोरियम और म्यूजियम का निर्माण कार्य 2026 के मध्य तक पूरा होगा। राम मंदिर में 5 करोड़ की लागत से लगने वाली फसाड लाइट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 18 अगस्त को कंपनियां इसका फाइनल डेमो देंगी। वहीं, 15 अगस्त के बाद मंदिर परिसर की बाउंड्री वॉल का कार्य आधुनिक तकनीक से शुरू किया जाएगा।